सहारा March 17, 2019 बौखला गया हूँ तेरी आरज़ू की कश्ती में क्या देखा ऐसा तूने मेरी बदनाम हस्ती में तेरी अनजान इश्क़ का मारा हूँ बस सिर्फ़ आशिक़ों का सहारा हूँ
मोहब्बत March 17, 2019 मोहब्बत तो हो जाती हैपर इश्क़ करनी पड़ती हैदिल पर जो झोंका चलादुआ करो तुम पर न बरसे
जवानी March 17, 2019 ये जवानी के झोंके ख़ूब चलते है इन गलियों मेंक्यूँ शक करते हो मेरी नज़रों पेज़रा इन्हें भी उड़ने दो इन कलियों में
मक़ाम March 17, 2019 कभी इस मक़ाम की तमन्ना की तो कभी उस मक़ाम कीतुम्हारे तब्बससुम से जागी तमन्नाओं को किस मक़ाम पर क़ुर्बान करूँ ?
इंसानियत March 17, 2019 आज इस नादाँ जहाँ में मक़ाम ज़्यादा रास्ते कमऔर इंसानो की बस्ती मेंख्वाइशे ज़्यादा इंसानियत कम