इस श्याम बैठा हूँ पास
पर मेरी आखों के सिवा
तुझे देख रहा है कोई
यूँ आखों में झलक रहा है कोई
दिल के आईने में तड़प रहा है कोई
चेहरा तेरा ये चेहरा
उलझा रहा है मेरे दिल को
सुलझा रहा है आसमा को
चेहरा तेरा ये चेहरा
तेरी हँसी रोके मेरे ख्वाब
तू मत जाना अभी के
मैने उतारा नहीं है
अब तक तुझे किताबों मैं
ढूंढ रहा हू एक मुहांवरा
इन परेशन इरादों में
चेहरा तेरा ये चेहरा
उलझा रहा है मेरे दिल को
सुलझा रहा है आसमा को
चेहरा तेरा ये चेहरा