मेरे आंसू तेरे बंधन

मेरे आंसू तेरे बंधन 

यूँ ही साथ चलते चलते 

क्यों छोड़ दिया मेरा हाथ 

बादलों की गवाही में 

भूल गयी वो मुलाकात 

 

मेरी ज़िन्दगी की धड़कन 

मेरे आंसू तेरे बंधन 

 

ये तस्वीरें ये यादें 

गिर गयी एक चिलमन 

अब कैसे सज पाऊँ मैं 

टूटे मेरे सरे दर्पण 

 

मेरी ज़िन्दगी की धड़कन 

मेरे आंसू तेरे बंधन 

 

कुछ तो कहा होता 

आखिर क्यों मुझे रुलाया 

अब क्या ख़ुशी क्या गम 

दिल तो मैंने दफनाया 

 

मेरी ज़िन्दगी की धड़कन 

मेरे आंसू तेरे बंधन